*कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर गाय को बचाने का अद्वितीय प्रयास*
BBC CRIME TVकानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आज मानवता और सेवा भाव की एक अद्वितीय मिसाल देखने को मिली, जब जीआरपी और फायर सर्विस की संयुक्त टीम ने सीवर के गहरे गड्ढे में फँसी एक गाय को सुरक्षित बाहर निकाला।सुबह के समय कानपुर सेंट्रल स्टेशन परिसर में एक गाय के सीवर के अंदर गिरे होने की सूचना मिली। थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल के प्रभारी निरीक्षक ने अविश्वसनीय तत्परता दिखाई और तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर जेसीबी मशीन और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया।
जीआरपी, फायर सर्विस और जेसीबी ऑपरेटर की पूरी टीम ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। घंटों की कड़ी मशक्कत और समन्वित प्रयासों के बाद, आखिरकार टीम गाय को सकुशल बाहर निकालने में सफल रही।
गाय सीवर से बाहर आते ही जैसे नए जीवन की साँस ले रही थी। वह अपनी जान बचाने वाले जांबाजों को देखकर शायद आभार व्यक्त कर रही थी। इस मार्मिक दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आँखें भावुक हो उठीं।
सुरेश राठौर


0 Comments