Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साइबर सेल की बड़ी सफलता: 5 लाख रुपये वापस कराए

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 
साइबर सेल पश्चिम जोन की टीम ने विभिन्न साइबर फ्रॉड मामलों में त्वरित जांच कर करीब पांच लाख रुपये अलग-अलग पीड़ितों के खातों में वापस कराए हैं। वहीं, ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए संदिग्ध खातों में लगभग सात लाख रुपये फ्रीज करा दिए गए हैं।

साइबर सेल ने जिन पीड़ितों को राहत दी, उनमें गजल को 15 हजार रुपये, ईशांत शर्मा को 25 हजार, निखिल दुबे को 22 हजार, जबकि सोनू को सबसे बड़ी राहत देते हुए 2,17,000 रुपये वापस कराए गए। इसके अलावा हरमोहन सिंह को 25 हजार, संदीप कुमार को 18 हजार, सोनू (दूसरा मामला) को 10,100 रुपये, साहिल को 5,000 रुपये, मोनिश आलम को 6,000 रुपये, संजना को 29,998 रुपये, विकास मौर्या को 45 हजार, असमित अग्निहोत्री को 25 हजार, सत्येंद्र कुमार को 4 हजार, नवनीश पारखी को 12 हजार, आशुतोष ट्रेडर्स को 16,500 रुपये और इशिता यादव को 20 हजार रुपये वापस कराए गए।

साइबर सेल टीम ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या संदेश पर भरोसा न करें। ठगी का शिकार होते ही तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या (लिंक उपलब्ध नहीं है) पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments