BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश गाजीपुर
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के प्रथम जनपद आगमन को लेकर भाजपाइयों में भारी उत्साह है। आगामी 7 जनवरी को गोरखपुर से सड़क मार्ग द्वारा काशी जाते समय जनपद की सीमा में प्रवेश से लेकर वाराणसी की सीमा कैथी तक जगह-जगह उनका ऐतिहासिक स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।
शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में इसकी रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी का गोरखपुर क्षेत्र से भ्रमण शुरू हो रहा है। इस दौरान काशी क्षेत्र में गाजीपुर वह पहला जिला है जहाँ वे प्रवेश करेंगे, इसलिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि स्वागत अभूतपूर्व और भव्य हो।
इन स्थानों पर रुकेंगे प्रदेश अध्यक्ष
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने स्वागत रूट की जानकारी देते हुए बताया कि हैदरगंज से लेकर मरदह, सियारामपुर, भडसर, जंगीपुर, महाराजगंज, नन्दगंज, देवकली, सैदपुर और सिधौना तक कार्यकर्ता अपने नेता का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ अभिनंदन करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है।
वरिष्ठ नेताओं की रही मौजूदगी
जिला महामंत्री प्रवीण सिंह के संचालन में हुई इस बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय व सुनील कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में पारसनाथ राय, सुनीता सिंह, कालीचरण राजभर, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, रामनरेश कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट


0 Comments