डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा बसुका का यह स्कूल, शीतलहर में भी खुले रहे कक्षा 1 से 8 तक के द्वार
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,गाजीपुर (सेवराई/गहमर):
जनपद में बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेशों का ग्रामीण इलाकों के निजी स्कूल खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। ताजा मामला सेवराई तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बसुका ग्राम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर का है, जहां शुक्रवार को जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित होती पाई गईं।
प्रशासनिक आदेश ताक पर
विदित हो कि जिलाधिकारी गाजीपुर ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर जनपद के सभी बोर्डों के विद्यालयों में कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है। साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के समय में भी बदलाव किया गया है। लेकिन बसुका स्थित उक्त विद्यालय ने इन आदेशों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया। आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने भीषण ठंड और कोहरे के बीच नन्हे बच्चों को स्कूल बुलाकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है।
अभिभावकों में रोष, बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा
ग्रामीणों और जागरूक नागरिकों का कहना है कि जब सरकार और प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के लिए अवकाश घोषित कर रहे हैं, तो स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी पर क्यों अड़ा है? शीतलहर के बीच बच्चों को स्कूल बुलाना न केवल प्रशासनिक उल्लंघन है, बल्कि संवेदनहीनता की पराकाष्ठा भी है।
कार्रवाई की प्रतीक्षा
अब क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग इस गंभीर लापरवाही का संज्ञान लेगा? क्या नियम विरुद्ध स्कूल संचालित करने वाले प्रबंधन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी या फिर ऐसे ही आदेशों की अवहेलना होती रहेगी।
राम प्रवेश राय, जिला संवाददाता


0 Comments