Hot Posts

6/recent/ticker-posts

​पार्षदों ने खोला समस्याओं का पिटारा, महापौर बोलीं- विकास कार्यों में नहीं आएगी बाधा



BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​कानपुर नगर 

शहर के वार्डों में रुके हुए विकास कार्यों को रफ्तार देने और क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण के लिए शुक्रवार को नगर निगम के प्रमिला सभागार में महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में भारी संख्या में पार्षदों की मौजूदगी रही, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों की बुनियादी समस्याओं को लेकर महापौर के समक्ष अपनी बात रखी।बैठक की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें 83 पार्षदों ने हिस्सा लिया। एक-एक कर पार्षदों ने अपने वार्ड में सड़क, नाली, प्रकाश और सफाई व्यवस्था से जुड़ी अड़चनों के बारे में महापौर को विस्तार से जानकारी दी। पार्षदों ने कहा कि विकास कार्यों की धीमी गति के कारण जनता में असंतोष बढ़ रहा है, जिसे तुरंत दूर करने की आवश्यकता है।

पार्षदों की शिकायतों को सुनने के बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने उन्हें आश्वस्त किया कि विकास कार्यों के लिए धन और संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समयबद्ध तरीके से निराकरण करें। महापौर ने कहा, "जनता का हित सर्वोपरि है और पार्षदों के सहयोग से ही कानपुर को बेहतर शहर बनाया जा सकता है।"

बैठक में मुख्य रूप से पार्षद नवीन पण्डित, यशपाल सिंह, राम नारायण, राशिद महमूद, वन्दना शर्मा, मनीष मिश्रा, नीरज रक्सेल सहित दर्जनों पार्षद उपस्थित रहे।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments