Hot Posts

6/recent/ticker-posts

GRP के सिपाही ने जान जोखिम में डाल बचाई महिला और बच्चे की जान

"खाकी का मानवीय चेहरा: अपनी जान दांव पर लगा मुकेश यादव ने बचाई तीन जिंदगियां"

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर आज एक रेल हादसा होते-होते टल गया। आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से मौत के मुंह में जा रही दो महिलाओं और एक मासूम बच्चे के लिए ड्यूटी पर तैनात जीआरपी का जवान 'देवदूत' बनकर आया। अपनी जान की परवाह न करते हुए सिपाही ने फुर्ती दिखाते हुए तीनों को ट्रेन के नीचे आने से ऐन वक्त पहले सुरक्षित खींच लिया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर ट्रेन संख्या 12179 आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही रवाना हुई, दो महिला यात्री अपने बच्चे के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगीं। इसी आपाधापी में उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप की ओर जाने लगीं। यह मंजर देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

प्लेटफॉर्म पर मुस्तैद हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव (PNO-052270824) ने खतरे को भांपते हुए तेजी दिखाई। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर महिलाओं और बच्चे को खींचकर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर किया। यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती तो हादसा हो सकता था। वहां मौजूद यात्रियों ने तालियां बजाकर जवान के इस अदम्य साहस की सराहना की। है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments