नगर आयुक्त ने परखा फीलखाना पंपिंग स्टेशन, मार्च तक कायाकल्प के निर्देश
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
शहर की पेयजल व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय शनिवार को एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने जोन-1 के वार्ड-98 के अंतर्गत फीलखाना, तपेश्वरी मंदिर और बिरहाना रोड का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 50 साल पुराने जर्जर फीलखाना पंपिंग स्टेशन को मार्च 2026 तक हर हाल में नया स्वरूप देने के निर्देश दिए।
बिरहाना रोड पर जाम से मिलेगी मुक्ति, 3 दिन में पार्किंग स्थल चिह्नित करने का अल्टीमेटम
निरीक्षण के दौरान पता चला कि फीलखाना जोनल पंपिंग स्टेशन की छत गिर चुकी है। नगर आयुक्त ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत 94 लाख रुपये के बजट का उपयोग कर मार्च से पहले मरम्मत कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने जलकल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि फीडर मेन लाइन से गंगा बैराज का पानी क्षेत्रीय जनता को जल्द उपलब्ध कराया जाए और पानी की शुद्धता के लिए ओ.टी.एस. (OTS) व हाइड्रोजन सल्फाइड टेस्ट नियमित रूप से किए जाएं।
बिरहाना रोड पर बेतरतीब पार्किंग और जाम की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कर अधीक्षक को निर्देशित किया कि अगले 3 दिनों के भीतर क्षेत्र का निरीक्षण कर पार्किंग के लिए उचित स्थल का चयन करें और प्रस्ताव पेश करें, ताकि जनता को आवागमन में सुगम रास्ता मिल सके।
नगर आयुक्त का बड़ा फैसला: मार्च तक सुधरेगी फीलखाना की वाटर सप्लाई, जर्जर पंपिंग स्टेशन का होगा कायाकल्प
तपेश्वरी मार्ग और केपीएम अस्पताल के पास सड़क किनारे मलबा (C&D Waste) मिलने पर जोनल इंजीनियर को इसे तत्काल हटाने और संबंधितों से यूजर चार्ज वसूलने के निर्देश दिए गए। वहीं, सफाई व्यवस्था का फीडबैक लेने के लिए नगर आयुक्त ने खुद दुकानदारों से बात की, जहाँ सफाई संतोषजनक पाई गई।
निरीक्षण के दौरान जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, जोनल अभियंता आर.के. तिवारी, कर अधीक्षक आर.एस. कुशवाहा समेत जल निगम के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
सुरेश राठौर



0 Comments