Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सड़कों पर लगे अवैध बैनर बिल बोर्ड क्यास्क विज्ञापन पटों से नगर निगम ने दिलाया निजात


उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

नगर निगम सीमांतर्गत कानपुर के समस्त नगर निगम जोनों में लगे अवैध व अनाधिकृत रूप से प्रतिस्थापित विज्ञापन पटों हटाया। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के बाद महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने जनमानस को जल भराव जाम आदि समस्याओं से निजात दिलाने के लिए चलाए गए।




संयुक्त अतिक्रमण अभियान में शहर में अवैध सड़कों पर पुल की दीवारों पर लगे पम्पप्लेट बैनर बिल बोर्ड क्यास्क को बताया गया है। नगर निगम ने इस अभियान में 750 क्यास्क, 45 बिल बोर्ड व 200 रोड क्रास बैनर कुल-995 अवैध विज्ञापन-पटों को हटाया गया।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments