उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रति जनसामान्य में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अंगीकार अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास मेला शहरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की गई।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस योजना का उद्देश्य आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराना है। अंगीकार अभियान 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें डोर-टू-डोर कैंपेन भी किया जाएगा।
विभिन्न विभाग जैसे कि नेडा, जिला पूर्ति विभाग, बैंक, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि ने स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम से पहले बारादेवी मंदिर क्षेत्र में एक रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को स्वच्छता, प्लास्टिक के उपयोग से बचने और कूड़ा निस्तारण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
सुरेश राठौर
0 Comments