Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध वेंडर्स पर आरपीएफ का शिकंजा: रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज, 12 पर कार्यवाही

BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

कानपुर सेंट्रल पर आरपीएफ पुलिस ने अवैध वेंडर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 12 अवैध वेंडर्स को पकड़ा है, जिनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पहले मामले में उप निरीक्षक असलम खान ने अपनी टीम के साथ गाड़ी संख्या 12948 के स्लीपर कोच में छापा मारा, जहां 10 व्यक्तियों को बिना किसी अधिकार पत्र के अवैध रूप से खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचते हुए पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 144, 137 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे मामले में उप निरीक्षक हिमांशु शर्मा ने अपनी टीम के साथ CNB वेस्ट यार्ड में छापा मारा, जहां 2 व्यक्तियों को बिना अधिकार पत्र के वेस्ट यार्ड में आने जाने वाली ट्रेनों में धीमी होने पर बाहर से आवाज लगाकर खान-पान बेचते हुए पकड़ा गया। इन दोनों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 144, 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments