बुजुर्ग यात्री को परिवार से मिलवाकर दिलाया मुस्कान
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक बुजुर्ग यात्री को परिवार से मिलवाया, जो प्लेटफार्म पर अकेले घूम रहा था। जीआरपी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बुजुर्ग यात्री की पहचान करने के बाद उनके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें कानपुर सेन्ट्रल बुलाकर बुजुर्ग यात्री को उनके सुपुर्द किया।
बुजुर्ग यात्री की पहचान खंडानदं भट्टराई पुत्र दाताराम भटराई निवासी गोपाल कटरा विराट नगर जिला मोदी नेपाल के रूप में हुई। वह लगभग 75 वर्ष के हैं और परिवार से बिछड़ गए थे।
जीआरपी पुलिस ने बुजुर्ग यात्री के भतीजे उधव शरण पुत्र कृष्ण शरण निवासी बृदावन मथुरा को सूचना दी और उन्हें थाना कार्यालय बुलाकर बुजुर्ग यात्री को उनके सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने जीआरपी पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया। इस काम में जीआरपी पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मियों ने काम किया।
जीआरपी पुलिस की इस पहल से एक परिवार को उसका बुजुर्ग सदस्य वापस मिला। जीआरपी पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता की वजह से यह संभव हो पाया।
सुरेश राठौर
0 Comments