शहर को बनाएंगे स्वच्छ और सुंदर
BBC CRIME TV
कानपुर नगर
कानपुर नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण और विज्ञापन पटों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 29 अक्टूबर 2025 को बड़ी कार्रवाई की गई। महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय के नेतृत्व में नगर निगम की टीमों ने शहर के विभिन्न जोनों में कार्यवाही करते हुए कुल 1270 अवैध विज्ञापन पटों को हटाया।
इनमें 850 कियोस्क, 170 बिलबोर्ड और 250 रोड क्रॉस बैनर शामिल थे। यह अभियान शहर की सूरत निखारने और लोगों को अवैध अतिक्रमणों से निजात दिलाने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति लगाए गए सभी विज्ञापन होर्डिंग्स व बैनर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम की इस कार्रवाई से शहर में अतिक्रमण और अवैध विज्ञापन पटों के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है। इससे शहर की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराने में मदद मिलेगी। साथ ही, इससे शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।
सुरेश राठौर



0 Comments