उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। देवरिया जनपद के थाना बघोच घाट में दर्ज मु0अ0सं0 241/2025 (धारा 137(2) बीएनएस) के तहत लापता 17 वर्षीय प्रिया मिश्रा (काल्पनिक नाम) को प्लेटफॉर्म 1/10 पर ढूंढ निकाला गया।
प्रभारी निरीक्षक *ओम नारायण सिंह* के नेतृत्व में क्यूआरटी और अतिरिक्त टीम ने देवरिया पुलिस से मिली लोकेशन के आधार पर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और यात्री प्रतीक्षालय की गहन चेकिंग की। लड़की को जीआरपी महिला हेल्प डेस्क पर लाया गया, पूछताछ के बाद देवरिया पुलिस के उ0नि0 *अंगद कुमार*, का0 *आशीष यादव* और म0का0 *वंदना यादव* को सुपुर्द कर दिया गया। आगे की विधिक कार्रवाई देवरिया पुलिस करेगी। *सराहनीय कार्य करने वाली टीम मे ओम नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी कानपुर सेंट्रल उ0नि0 *विनोद यादव, उ0नि0 शशिकान्त सरोज, हे0का0 *बृजेश शर्मा, *हरपाल यादव,शिव सिंह,राजेन्द्र प्रताप सिंह जीआरपी कानपुर सेंट्रल की पूरी टीम मौजूद रही।
यह सफलता अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी पुलिस महानिरीक्षक रेलवे मोदक राजेश डी० राव* और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई।
जीआरपी की त्वरित कार्रवाई ने एक परिवार को उसकी बेटी वापस दिलाई – सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता जारी है।
सुरेश राठौर

0 Comments