*गाजीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को*
BBC CRIME TVगाजीपुर, 13 नवम्बर, 2025 - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर, 2025 को जनपद न्यायालय, गाजीपुर, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद व ग्राम न्यायालय जखनियां में किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण किया जाएगा, जिनमें उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एन.आई.एक्ट, स्टाम्प वाद/पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी के वाद, सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवाद को परिपक्व करना शामिल हैं।
इस संबंध में आज जनपद न्यायालय गाजीपुर के दसकक्षीय सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मीडियाकर्मी, बैंक के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित हुए। बैठक में सचिव द्वारा बताया गया कि निःशुल्क विधिक सहायता हेतु नालसा हेल्प लाईन नम्बर 15100 व (लिंक उपलब्ध नहीं है) पर विधिक सहायता प्रकरण का आवेदन किया जा सकता है।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई और सुलह समझौता के आधार पर बैंक ऋण सम्बन्धी जनहित में प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया, लोकल रेडियों चैनल व मीडिया चैनल तथा यू-ट्यूब के माध्यम से तथा दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई।
सुरेश राठौर


0 Comments