पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने दिए न्यायोचित और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने थाना अरौल में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त ने मिशन शक्ति-5 और साइबर जागरूकता अभियान के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध रूप से किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस उपायुक्त ने प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए न्यायोचित, पारदर्शी और त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समाधान करना है, और इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त ने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आमजन की सेवा के लिए है, और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है।
सुरेश राठौर



0 Comments