उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन मुस्कान और मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत जीआरपी पुलिस ने एक लड़की को सकुशल बरामद किया जो घर से नाराज होकर आई थी।लड़की की पहचान मुस्कान पुत्री गिरीश प्रसाद निवासी ग्राम पिपरहिया थाना महुआडीह जिला देवरिया के रूप में हुई है। वह अपने परिजनों से नाराज होकर घर से बिना बताए कानपुर सेंट्रल आई थी। जीआरपी पुलिस ने लड़की को प्लेटफॉर्म पर अकेले बैठे हुए पाया और उसे अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
परिजन पिता गिरीश प्रसाद को थाना कार्यालय बुलाकर लड़की को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों ने जीआरपी पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।
बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, व030 नि0 विनोद कुमार यादव, उ0नि0 मुकुन्द लाल, उ0नि0 अभिषेक शुक्ला और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
सुरेश राठौर

0 Comments