Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे पुलिस की बड़ी सफलता: दो अपहृत नाबालिग बालक बरामद

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो अपहृत नाबालिग बालकों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। इन दोनों बालकों का अपहरण रायबरेली से किया गया था। पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बालकों को बरामद कर लिया।

बालकों की पहचान अभय सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी पकरा गिरिफ्ता थाना भदोखर जनपद रायबरेली उम्र 14 वर्ष और प्रीतम सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम सिधौरतारा मजरे गगासो थाना सरेनी जनपद रायबरेली उम्र 14 वर्ष के रूप में हुई है।

रायबरेली पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया और दोनों बालकों को बरामद कर लिया। इसके बाद उन्हें रायबरेली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में व0उ0नि0 विनोद यादव, उ0नि0 अभिषेक शुक्ला, उ0नि0 मुकुन्द लाल और अन्य पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments