सुहवल से ताजपुर मांझा संपर्क मार्ग की जर्जर स्थिति पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, जल्द समाधान की मांग
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, गाजीपुर
गाजीपुर के सुहवल से ताजपुर मांझा संपर्क मार्ग की हालत काफी खराब है, जिससे यात्रियों और स्कूली वाहनों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी की अनदेखी के कारण 20 वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
पीडब्ल्यूडी के जेई शिवपाल ने बताया कि सड़क का सर्वे हो चुका है और फाइल मुख्यालय में है। पास होने पर निर्माण कार्य कराया जाएगा। सुहवल से ताजपुर मांझा संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शासन की मंजूरी मिलने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है। लोक निर्माण विभाग ने 24 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है, शासन की मंजूरी मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब हालत के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूली वाहनों और अन्य वाहनों को भी काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए।
इस मामले में सरकार को भी संज्ञान लेना चाहिए और जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराना चाहिए। ताकि लोगों को परेशानी न हो और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट

0 Comments