झाड़ियों में छिपकर करते थे शिकार, कानपुर जीआरपी के हत्थे चढ़े दो शातिर लुटेरे
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
रेल यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जीआरपी कानपुर सेंट्रल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रविवार देर रात स्टेशन के आउटर से दो शातिर चोरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के दो महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी बाजार में कीमत करीब 1.10 लाख रुपये आंकी गई है।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कानपुर सेंट्रल, ओमनारायण सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हैरिशगंज पुल से जूही यार्ड की तरफ जाने वाले रास्ते पर दबिश दी। पुलिस ने स्ट्रीट लाइट के खंभे के पास छिपे दो संदिग्धों को आवश्यक बल प्रयोग कर दबोच लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान आशू खान (21 वर्ष) निवासी शुक्लागंज, उन्नाव और शिवम निषाद (20 वर्ष) निवासी देवरहट, कानपुर देहात के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने कुबूल किया कि वे स्टेशन के आउटर पर झाड़ियों में छिपकर ट्रेनों के धीमे होने का इंतजार करते थे। जैसे ही ट्रेन की रफ्तार कम होती, वे खिड़की या दरवाजे के पास बैठे यात्रियों का मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे।
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास है। आशू खान के खिलाफ जीआरपी कानपुर और उन्नाव के गंगाघाट थाने में चोरी व मारपीट के तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शिवम निषाद भी पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
सुरेश राठौर

0 Comments