BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,प्रयागराज/कानपुर नगर
भारतीय रेलवे ने डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने और यात्रियों को कैशलेस लेन-देन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। अब रेलवे के एकीकृत 'रेलवन' (RailOne) ऐप के माध्यम से अनारक्षित (General) टिकट बुक करने पर यात्रियों को सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों पर 3 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।
अब तक रेलवन ऐप पर 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक का लाभ केवल रेलवे के अपने 'आर-वॉलेट' (R-Wallet) से भुगतान करने पर ही मिलता था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत, अब यदि यात्री यूपीआई (UPI), डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो उन्हें भी टिकट मूल्य पर 3 प्रतिशत का लाभ दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड द्वारा इसे फिलहाल प्रायोगिक तौर पर 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक के लिए लागू किया जा रहा है।
उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि CRIS द्वारा विकसित 'रेलवन' ऐप रेलवे की सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रेल कनेक्ट या यूटीएस ऐप के पुराने उपयोगकर्ता अपने मौजूदा क्रेडेंशियल्स के साथ इसमें लॉगिन कर सकते हैं। इस सुपर ऐप के जरिए यात्री आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन का लाइव स्टेटस, कोच पोजीशन और ई-कैटरिंग जैसी सुविधाओं का लाभ एक ही स्थान पर उठा सकते हैं।
रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस पहल से न केवल यात्रियों के धन की बचत होगी, बल्कि टिकट काउंटरों पर लगने वाली भारी भीड़ में भी कमी आएगी। विशेष रूप से दैनिक यात्रियों और उपनगरीय क्षेत्रों के यात्रियों के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। 14 जनवरी से शुरू होने वाली इस योजना की सफलता के आधार पर इसे भविष्य में स्थायी रूप से विस्तार दिया जा सकता है।
सुरेश राठौर


0 Comments