सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने आज मकनपुर मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में की गई सुरक्षा तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने भीड़-प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, और सतर्क गश्त पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम और त्वरित प्रतिक्रिया दल को सक्रिय रखा गया है।पुलिस प्रशासन ने मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
सुरेश राठौर




0 Comments