BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,प्रयागराज/कानपुर नगर
नए साल और सर्दियों की छुट्टियों में मुंबई और पुणे से उत्तर प्रदेश की ओर आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। उत्तर मध्य रेलवे ने मुंबई (CSMT) और पुणे से प्रयागराज जंक्शन के लिए तीन वन-वे (एक तरफा) विशेष गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई और गोविंदपुरी (कानपुर) होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी।
1. मुंबई-प्रयागराज अनारक्षित स्पेशल (01007)
यह ट्रेन पूरी तरह से सामान्य श्रेणी (General Class) के यात्रियों के लिए होगी।
प्रस्थान: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से 26 दिसंबर (शुक्रवार) को सुबह 11:30 बजे।
रूट: दादर, कल्याण, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर।
आगमन: प्रयागराज जंक्शन पर 27 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 02:00 बजे।
कोच: 18 सामान्य और 2 एसएलआरडी कोच।
2. पुणे-प्रयागराज स्पेशल (01411)
प्रस्थान: पुणे जंक्शन से 27 दिसंबर (शनिवार) को शाम 07:55 बजे।
रूट: दौंड कॉर्ड लाइन, मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर।
आगमन: प्रयागराज जंक्शन पर 29 दिसंबर (सोमवार) को तड़के 02:10 बजे।
कोच: 14 स्लीपर (आरक्षित), 04 स्लीपर (अनारक्षित) और 2 एसएलआरडी कोच।
3. पुणे-प्रयागराज न्यू ईयर स्पेशल (01499)
प्रस्थान: पुणे जंक्शन से 31 दिसंबर (बुधवार) को शाम 07:55 बजे।
आगमन: प्रयागराज जंक्शन पर 02 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को तड़के 02:10 बजे।
रूट व कोच: इस गाड़ी का रूट और कोच संरचना गाड़ी संख्या 01411 के समान ही रहेगी।
इन प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव:
ये तीनों गाड़ियाँ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों जैसे—खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी और फतेहपुर में रुकेंगी, जिससे इन शहरों के यात्रियों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी।
जनसंपर्क अधिकारी (प्रयागराज मंडल) ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन स्पेशल ट्रेनों के अनुसार बना सकते हैं। चूंकि ये वन-वे गाड़ियाँ हैं, इसलिए वापसी की टिकटों की व्यवस्था अन्य नियमित ट्रेनों में सुनिश्चित करें।
सुरेश राठौर

0 Comments