Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सावधान! पटरी पार की तो 6 महीने की जेल और 1000 जुर्माना; रेलवे ने जारी किया रेड अलर्ट

रेलवे ट्रैक पर 'शॉर्टकट' पड़ा भारी: 1882 लोग गिरफ्तार, जान जोखिम में डालने वालों पर रेलवे का सख्त एक्शन

BBC CRIME TV

​प्रयागराज/कानपुर 

अगर आप भी प्लेटफॉर्म बदलने या रस्ता पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज (FOB) के बजाय रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने अनाधिकृत रूप से पटरी पार करने वालों (ट्रेसपासिंग) के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इस साल अब तक रेलवे ने ऐसे 1882 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है।

​जुलाई-अगस्त में सबसे ज्यादा सख्ती की है जिसमे रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, 1 जनवरी से 10 दिसंबर 2025 के बीच यह कार्रवाई की गई है। सबसे ज्यादा धरपकड़ जुलाई (300) और अगस्त (292) महीने में हुई। पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक पार करना रेलवे एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है। इसमें 1000 रुपये का जुर्माना या 6 महीने तक की जेल या दोनों हो सकते हैं।

​शीर्ष 5 स्टेशन जहां हुई सर्वाधिक कार्रवाई:

​प्रयागराज जंक्शन: 197 गिरफ्तार

​कानपुर सेंट्रल: 172 गिरफ्तार

​प्रयागराज छिवकी: 169 गिरफ्तार

​जीएमसी (कानपुर): 156 गिरफ्तार

​फतेहपुर: 133 गिरफ्तार

​रेल प्रशासन ने अपील की है कि यात्री अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें और हमेशा निर्धारित रास्तों या पुलों का ही उपयोग करें।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments