BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश, गाजीपुर
जिले में 31 दिवसीय टीका उत्सव अभियान की शुरुआत हो गई है। बुधवार को डीआईओ डॉ संजय सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथीखाना गाजीपुर में छूटे हुए बच्चों का टीका उत्सव अभियान के दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया तथा नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाई।
हाथीखाना सीएससी प्रभारी डॉक्टर इशानी वर्धन ने बताया कि आज हाथीखाना पीएससी पर 20 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। और साथ ही साथ 10 गर्भवती महिलाओं की जांच भी हुई। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजदेपुर में 16 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
डीआईओ डॉ संजय सिंह ने बताया कि टीकाकरण अभियान में छूटे पांच साल तक के बच्चों को पेंटा प एमआर का टीका उत्सव के तहत लगाया जाएगा। जिले में 3500 आशाकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को चिह्नित करेंगी। इसकी सूचना एएनएम को देंगी। एएनएम बच्चों को टीका लगाएंगी। उसकी रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट


0 Comments