ट्रेन में संदिग्ध विदेशी! कानपुर में आरपीएफ ने उतारा, एटीएस और आईबी ने की घंटों पूछताछ
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से बुधवार को आरपीएफ ने तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में दो युवक और एक किशोरी शामिल हैं, जो म्यांमार के रहने वाले हैं। इनके पास से भारत में रहने या यात्रा करने का कोई वैध दस्तावेज (पासपोर्ट/वीजा) बरामद नहीं हुआ है। खुफिया एजेंसियों (IB, ATS, LIU) ने इनसे घंटों सघन पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि हेल्पलाइन से संदिग्धों के ट्रेन में होने की सूचना मिली थी। ट्रेन (संख्या 14037) के कानपुर सेंट्रल पहुँचते ही आरपीएफ ने घेराबंदी कर तीनों को कोच से नीचे उतार लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी 2017 से बांग्लादेश के शरणार्थी कैंप में रह रहे थे।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी मो. इब्राहिम (26) ने कबूला कि वह 2024 से जम्मू के नरवाल इलाके में अवैध रूप से रह रहा था। वह 22 दिसंबर को सिलचर (असम) से अपने दोस्त मो. हासिम (21) और साली शौकतारा (17) को लेकर दिल्ली जा रहा था। वहां से तीनों को जम्मू शिफ्ट होना था।
सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में पुष्टि होने के बाद, जीआरपी ने तीनों के खिलाफ 'आब्रजन और विदेशी अधिनियम 2025' की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
सुरेश राठौर


0 Comments