जाजमऊ में 'मौत का गड्ढा': 4 फीट हवा में उछलकर डिवाइडर पर चढ़ी कार, बाल-बाल बचा पूरा परिवार
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
जाजमऊ स्थित नई चुंगी चौराहे से वाजिदपुर जाने वाली सड़क पर नगर निगम की घोर लापरवाही सोमवार रात एक हंसते-खेलते परिवार के लिए काल बन सकती थी। सड़क के बीचो-बीच बने जानलेवा गड्ढे के कारण एक तेज रफ्तार हुंडई कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में करीब 4 फीट हवा में उछल गई और सीधे डिवाइडर पर जा चढ़ी। गनीमत रही कि कार में सवार दंपती और उनके तीन मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए, वरना एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
वाजिदपुर निवासी आदिल अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। सोमवार रात करीब 10 बजे जैसे ही उनकी कार नई चुंगी चौराहे पर पहुंची, सामने अचानक आए गहरे गड्ढे को बचाने के प्रयास में उन्होंने कार बाईं ओर मोड़ी। गड्ढे की गहराई और रफ्तार के चलते कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर हवा में झूल गई। कार को डिवाइडर पर लटका देख राहगीरों के होश उड़ गए। मौके पर मची अफरा-तफरी के बाद पुलिस और पब्लिक ने कड़ी मशक्कत कर कार को नीचे उतारा और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बात पर फूटा कि यह गड्ढा पिछले एक साल से हादसों का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां साल भर में यह छठा बड़ा हादसा है। आए दिन बाइक सवार यहां गिरकर चुटहिल होते हैं। हैरत की बात यह है कि इतने व्यस्त चौराहे पर न तो कोई सांकेतिक बोर्ड लगा है और न ही बैरिकेडिंग की गई है। नगर निगम के अधिकारियों को कई बार चेताया गया, लेकिन उनकी कुंभकर्णी नींद नहीं टूट रही है।
क्षेत्रीय पार्षद फकर इकबाल ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि वे इस लापरवाही की शिकायत सीधे नगर आयुक्त से करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द गड्ढे की मरम्मत करवाई जाएगी ताकि भविष्य में किसी की जान पर न आए।
सुरेश राठौर



0 Comments