जमानियां पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। अभियुक्त को भैदपुर नहर तिराहा जमानियाँ के पास से गिरफ्तार किया गया।
मुख्य बिंदु
- अभियुक्त पर मु0अ0सं0 435/2025 धारा 64(2)K/352/351(3) बीएनएस व 5(K)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
- पुलिस ने अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया।
- पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पुलिस की कार्रवाई:*
जमानियां पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था, जिसके तहत मुखबिर खास की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया।
जिला संवाददाता रामप्रवेश राय की रिपोर्ट

0 Comments