गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई टी आई मैदान प्रकाशनगर में 593 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक जखनियां बेदी राम, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नव विवाहित वर-वधुओं को शुभकामनाएं दीं।
इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों का विवाह कराया जाता है। प्रत्येक जोड़े को 60 हजार रुपये की धनराशि वधु के खाते में दी जाती है, साथ ही 25 हजार रुपये के उपहार भी दिए जाते हैं।विधायक जखनियां बेदी राम ने नव दाम्पत्य जोड़ों को आर्शिवचन देते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज को सुधारने का काम करती हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना एक कल्याणकारी योजना है, जिससे समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी रूढ़िवादी सोच समाप्त हो रही।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट





0 Comments