Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RPF कानपुर सेंट्रल की बड़ी कार्यवाही : ओएचई तार के साथ दो चोर गिरफ्तार

प्लास्टिक की बोरी में ले जा रहे थे रेलवे का तार, आरपीएफ की घेराबंदी में फँसे शातिर


BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

कानपुर सेंट्रल आरपीएफ (RPF) ने रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरपीएफ ने चंदारी और चकेरी स्टेशनों के बीच ओएचई (Overhead Equipment) वायर काटकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।

आरपीएफ निरीक्षक एस.एन. पाटीदार ने बताया कि बीती 9 दिसंबर को चंदारी-चकेरी के बीच अज्ञात चोरों ने OHE लाइन का तार काट लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के पास की कॉलोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो दो संदिग्ध नजर आए।सुराग मिलते ही टीम ने जाल बिछाया। 15 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर टीम ने चंदारी-चकेरी के बीच (किमी 1013/22-24) रेलवे लाइन के किनारे घेराबंदी की। वहां प्लास्टिक की बोरी में तार ले जाते हुए दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अर्जुन सिंह यादव उर्फ कैप्टन (23) और सोनू यादव उर्फ मुनीम (41) निवासी कानपुर नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने 9 दिसंबर को मिलिट्री साइडिंग के पास तार काटने का जुर्म कबूल कर लिया है।

​आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 147, 174 (सी) और आरपी (यूपी) एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई अमित कुमार द्विवेदी, एएसआई सी.पी. सिंह और जे.पी. पाठक शामिल रहे।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments