"नगर निगम के मंगल भवन का कल होगा 'श्रीगणेश', 11 जोड़ों का रचाया जाएगा ब्याह"
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। एसोसिएशन ने 'मंगल भवन' की पहली आधिकारिक बुकिंग कराते हुए सामूहिक विवाह के आयोजन का निर्णय लिया है। इसके तहत रविवार, 18 जनवरी को भवन परिसर में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
शनिवार को पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सामूहिक विवाह के आयोजक के रूप में 16,000 रुपये की रसीद कटवाकर मंगल भवन की प्रथम बुकिंग प्रक्रिया पूरी की गई। इस विशेष अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व पार्षद आकर्ष बाजपेई और संपत्ति विभाग के चंद्रेश त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उपहार में मिलेगी पूरी गृहस्थी, पीतल के करवा और चांदी की पायल भी शामिल
एसोसिएशन ने नवविवाहित जोड़ों के लिए गृहस्थी का पूरा इंतजाम किया है। प्रत्येक जोड़े को एसोसिएशन की ओर से 11 क्वीन साइज बेड, गद्दे, रजाई, बेडशीट और तकिए प्रदान किए जाएंगे। रसोई की जरूरतों के लिए 51 बर्तनों का सेट, पीतल का करवा सेट, प्रेशर कुकर, मिल्टन कैसरोल और स्टील की बड़ी टंकी दी जा रही है। इसके अलावा उपहार स्वरूप चांदी की पायल-बिछिया सेट, साड़ियां, शर्ट-पैंट सेट और इलेक्ट्रिक प्रेस भी भेंट की जाएगी।
पार्षद आकर्ष बाजपेई ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना है। रविवार को होने वाले इस भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगल भवन की इस पहली बुकिंग और आयोजन को लेकर पार्षदों व स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
सुरेश राठौर


0 Comments