आईजीआरएस रैंकिंग में फिसला नगर निगम, लापरवाही पर तीन बड़े अफसरों को नोटिस
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही और खराब रैंकिंग को लेकर नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया है। शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने और शासन की प्राथमिकताओं की अनदेखी करने पर नगर आयुक्त ने रविवार को प्रभारी अधिकारी आईजीआरएस समेत तीन प्रमुख विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नगर आयुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा के दौरान पाया कि उनके निरंतर अनुश्रवण के बावजूद ग्राउंड लेवल पर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से नहीं हो रहा है। इसके कारण नगर निगम की रैंकिंग में सुधार नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति पर कड़ा असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए हैं।
लापरवाही के मामले में नगर आयुक्त ने प्रभारी अधिकारी आईजीआरएस रवि शंकर यादव, मार्ग प्रकाश प्रभारी विद्यासागर यादव और जलकर महाप्रबंधक आनंद कुमार त्रिपाठी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों से पूछा गया है कि जनसुनवाई पोर्टल जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अपेक्षित गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया? निर्धारित समयावधि में तथ्यपरक उत्तर प्रस्तुत न करने पर इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर टालमटोल या अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान पारदर्शी और प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करें, ताकि आमजन का विश्वास नगर निगम की कार्यप्रणाली पर बना रहे।
सुरेश राठौर

0 Comments