Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कल्यानपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया बुलेट चोरी का खुलासा, चौबेपुर के दो शातिर गिरफ्तार

BBC CRIME TV  

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

कल्यानपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरों के विरुद्ध सफलता हासिल की है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बुलेट चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई काली बुलेट भी बरामद कर ली गई है।

​पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत डीसीपी (पश्चिम) और एसीपी कल्यानपुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो युवकों को रोका। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 4 जनवरी को बुलेट चोरी करने की बात स्वीकार की।

​पकड़े गए आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय प्रशांत तिवारी पुत्र नीरज तिवारी (निवासी मारियामी, चौबेपुर) और 19 वर्षीय शिवम राजपूत पुत्र राजकिशोर (निवासी आलोलपुर, चौबेपुर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों कम उम्र के आरोपी शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

​पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई काली बुलेट (यूपी 78 एचए 0532) बरामद की है। इस सफलता में उ.नि. हरेंद्र सिंह, उ.नि. शुभम पाण्डेय, उ.नि. रोहित कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल विकास सुधाकर और कांस्टेबल अमित कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments