Hot Posts

6/recent/ticker-posts

​नगर आयुक्त ने व्यापारियों की सुनीं समस्याएं, लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर 50 हजार का जुर्माना

अलाव में गीली लकड़ी की सप्लाई पर भड़के नगर आयुक्त, लापरवाह ठेकेदार पर लगा 50 हजार का जुर्माना


BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​कानपुर नगर 

 नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने बुधवार को मोतीझील स्थित सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक की। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश देने के साथ ही, उन्होंने शीतलहर के दौरान अलाव के लिए गीली लकड़ी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका।

​बैठक के दौरान कानपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गृहकर में विसंगतियों, बाजारों की सफाई और अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान समन्वय की कमी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। व्यापारियों की मांग पर नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि गृहकर की वसूली शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही की जाए।


अब किसी भी बाजार में अतिक्रमण हटाने से पहले संबंधित व्यापार मंडल को सूचित करना और उनके प्रतिनिधियों को साथ लेना अनिवार्य होगा। कैनाल रोड और ग्रीन पार्क के पास बन रही नई पार्किंग में शासन की गाइडलाइन के अनुसार व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।जोनल स्वच्छता अधिकारियों को बाजारों में दो पालियों में सफाई और शौचालयों की नियमित धुलाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

बैठक में मुख्य अभियंता जैदी, जोनल अधिकारी विद्या सागर, रवि शंकर और विभिन्न व्यापार मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।

​नगर आयुक्त ने शीतलहर के बचाव कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया कि मेसर्स शारदा एंटरप्राइजेज द्वारा अलाव के लिए मानक के विपरीत गीली लकड़ी की आपूर्ति की जा रही है। इससे शहर के 450 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने में बाधा आ रही थी।

​नगर आयुक्त ने ठेकेदार के इस कृत्य को नगर निगम की छवि धूमिल करने वाला मानते हुए तत्काल 50,000 रुपये का अर्थदण्ड आरोपित किया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दोबारा गीली लकड़ी की आपूर्ति की गई, तो संबंधित फर्म को काली सूची (Blacklist) में डाल दिया जाएगा। साथ ही, अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे रात में भ्रमण कर निराश्रितों को शेल्टर होम पहुँचाना सुनिश्चित करें।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments