कानपुर सेंट्रल पर भटक रहे बालक को जीआरपी ने सकुशल किया बरामद "
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
रेलवे स्टेशनों पर अपनों से बिछड़े बच्चों और गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मुस्कान' एवं 'मिशन शक्ति फेज-5' अभियान को आज उस समय बड़ी सफलता मिली, जब जीआरपी कानपुर सेंट्रल की टीम ने एक भटके हुए बालक को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुँचाया। पुलिस की इस तत्परता की यात्री और परिजनों द्वारा सराहना की जा रही है।पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा की मॉनिटरिंग और क्षेत्राधिकारी रेलवे कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह की टीम प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण कर रही थी। इसी दौरान एक बालक संदिग्ध अवस्था में अकेला घूमता पाया गया।
पूछताछ के दौरान बालक की पहचान अब्दुल रहमान उर्फ कोहिनूर अली (निवासी रजानगर, जिला औरैया) के रूप में हुई। बालक ने बताया कि वह यात्रा के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हे०का० विपिन यादव ने उसे तुरंत अपनी सुरक्षा में लिया और थाने के 'महिला हेल्प डेस्क' पर बैठाकर उसे भोजन व पानी उपलब्ध कराया।
जीआरपी द्वारा तत्काल औरैया पुलिस और अन्य माध्यमों से बालक के पिता आशिक अली से संपर्क साधा गया। सूचना मिलते ही परिजन कानपुर सेंट्रल पहुंचे, जहाँ कानूनी कागजी कार्रवाई के बाद मासूम को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। बेटे को सुरक्षित वापस पाकर पिता की आँखें नम हो गईं। उन्होंने जीआरपी पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
सुरेश राठौर

0 Comments