Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रेमिका ने ठुकराया तो बच्चे को किया किडनैप, कानपुर स्टेशन पर धरा गया 'सनकी' प्रेमी

रोते हुए मासूम के लिए फरिश्ता बनी महिला सिपाही: कानपुर सेंट्रल पर खत्म हुआ अपहरण का खौफनाक सफर
विक्रमशिला एक्सप्रेस से अपहृत मासूम का रेस्क्यू, आरपीएफ कानपुर सेंट्रल ने अपहरणकर्ता को दबोचा

सफ़ेद टीशर्ट में जो बच्चे को लिए है यही किडनेपर है

BBC CRIME टीवी

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

दिल्ली से अपहृत एक साल के मासूम को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। अपनी शादीशुदा प्रेमिका के बच्चे को अगवा कर भाग रहे प्रेमी हेमंत कुमार को पुलिस ने विक्रमशिला एक्सप्रेस से दबोचा। शनिवार सुबह कागजी कार्रवाई के बाद मासूम को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

​पुलिस के अनुसार, आरोपी हेमंत कुमार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वह शुक्रवार को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने दिल्ली के कापसहेड़ा पहुंचा था। हेमंत ने महिला पर साथ चलने का दबाव बनाया, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया, तो हेमंत ने प्रतिशोध में उसके एक साल के बेटे को खिलौना दिलाने के बहाने अगवा कर लिया। इसके बाद वह दिल्ली से भागकर विक्रमशिला एक्सप्रेस में सवार हो गया।

​बच्चे के गायब होने पर मां ने तत्काल दिल्ली के कापसहेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि वह ट्रेन से बिहार की ओर जा रहा है। तत्काल इसकी सूचना कानपुर रेलवे प्रशासन और आरपीएफ को दी गई।

​शुक्रवार रात करीब 8:10 बजे जैसे ही विक्रमशिला एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म पर रुकी, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एस.एन. पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया। गहन तलाशी के बाद आरोपी को ट्रेन के पिछले कोच से गिरफ्तार कर लिया गया। पहचान छिपाने के लिए वह पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास कर रहा था, लेकिन फोटो के आधार पर उसे पहचान लिया गया।

​​गिरफ्तारी के बाद बच्चा बुरी तरह रो रहा था। इस दौरान आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल ने ममता की मिसाल पेश की। उन्होंने न केवल घंटों बच्चे को अपनी गोद में रखकर पुचकारा, बल्कि उसके लिए दूध और डाइपर का इंतजाम भी किया। ठंड से बचाने के लिए हीटर के पास बच्चे को सुलाया गया, जिसके बाद वह शांत हुआ।

​"आरोपी ने दिल्ली में दर्ज अपहरण की बात स्वीकार कर ली है। बच्चे को सुरक्षित उसकी मां को सौंप दिया गया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।" > — एस.एन. पाटीदार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments