Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अब किश्तों में करें तीर्थ यात्रा: IRCTC लाया है EMI की सुविधा, 10 दिनों का शानदार टूर पैकेज

भारत गौरव ट्रेन से करें पुरी, गंगासागर और अयोध्या के दर्शन, बुकिंग शुरू

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​प्रयागराज /कानपुर 

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने देश के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' चलाने की घोषणा की है। 9 रातों और 10 दिनों के इस विशेष टूर पैकेज के माध्यम से यात्रियों को जगन्नाथ पुरी, कोलकाता, गंगासागर और अयोध्या सहित कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

यह विशेष ट्रेन 5 फरवरी 2026 को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस स्टेशनों से भी बैठने (बोर्डिंग) की सुविधा दी गई है। 14 फरवरी को इस यात्रा का समापन होगा।

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा में गया (विष्णुपद मंदिर), पुरी (जगन्नाथ मंदिर व कोणार्क मंदिर), कोलकाता, गंगासागर, जसीडीह (बैद्यनाथ धाम), वाराणसी (काशी विश्वनाथ मंदिर) और अयोध्या (राम मंदिर व हनुमानगढ़ी) जैसे प्रमुख स्थलों को शामिल किया गया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए बजट के अनुसार तीन श्रेणियां बनाई गई हैं:

​इकोनामी (स्लीपर): ₹ 19,110 प्रति व्यक्ति।

​स्टैंडर्ड (3-एसी): ₹ 31,720 प्रति व्यक्ति।

​कम्फर्ट (2-एसी): ₹ 41,980 प्रति व्यक्ति।

इस खर्च में ट्रेन यात्रा के साथ-साथ शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर व रात का खाना), ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था और स्थानीय भ्रमण के लिए बसों की सुविधा शामिल है। यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी व गैर-सरकारी बैंकों के माध्यम से ईएमआई (EMI) और एलटीसी (LTC) की सुविधा भी दी जा रही है।बुकिंग 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी। इच्छुक यात्री लखनऊ स्थित पर्यटन भवन कार्यालय या वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9236391908 या 8287930908 पर संपर्क किया जा सकता है।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments