खेरेश्वर घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डीसीपी ने लिया तैयारियों का जायजा
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
आगामी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सोमवार को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस. एम. कासिम आबिदी ने शिवराजपुर स्थित ऐतिहासिक खेरेश्वर घाट का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और घाट की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे गहराई वाले और संवेदनशील स्थानों को लकड़ी की बैरिकेडिंग और रस्सों के माध्यम से सुरक्षित किया जाए, ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी की ओर न जा सके। घाट पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जल पुलिस और पीएसी (PAC) के जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र और घाट की निगरानी ड्रोन कैमरों और CCTV के जरिए की जाएगी। इसके अलावा, रात के समय श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए घाट एवं आसपास के रास्तों पर प्रकाश (लाइटिंग) की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है। पुलिस उपायुक्त ने पार्किंग स्थलों का निर्धारण करने और सड़कों पर जाम की स्थिति न बनने देने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है।डीसीपी पश्चिम ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुरेश राठौर



0 Comments