प्रयागराज मण्डल ने बिना टिकट यात्रियों से वसूले ₹62.91 करोड़, 9 लाख से अधिक पर कार्यवाही
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,प्रयागराज/कानपुर नगर
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों में सघन टिकट जाँच अभियान चलाकर बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों पर कड़ा शिकंजा कसा है। मण्डल ने अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच कुल 9.16 लाख यात्रियों को नियमों के उल्लंघन में पकड़ा, जिनसे 62.91 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
मण्डल रेल प्रबन्धक (DRM) रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (Coaching) हरिमोहन के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य यात्री सेवाओं को बेहतर बनाना और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाना है। रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिना टिकट यात्रा कुल 4,27,856 यात्री बिना टिकट सफर करते पकड़े गए, जिनसे 37.17 करोड़ रुपये वसूले गए। गलत श्रेणी या बिना उचित पास के यात्रा करने वाले 4,63,667 यात्रियों से 25.37 करोड़ रुपये का जुर्माना लिया गया।
बिना बुकिंग सामान ले जाने और स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले 24,816 लोगों से 36.20 लाख रुपये वसूले गए।अकेले दिसंबर 2025 के महीने में मण्डल ने विशेष अभियान चलाकर 1.19 लाख यात्रियों को प्रभारित किया। इस दौरान 8.23 करोड़ रुपये का राजस्व जुर्माने के तौर पर प्राप्त हुआ, जिसमें अकेले बिना टिकट यात्रियों से 4.44 करोड़ रुपये की वसूली की गई।"बिना टिकट यात्रा एक दंडनीय अपराध है। रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे असुविधा और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें। स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा के जरिए भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। अमित कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारीरेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों और स्टेशनों पर यह सघन जाँच अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि ईमानदार यात्रियों को असुविधा न हो और रेलवे के राजस्व की क्षति रोकी जा सके।
अभियान की अवधि: अप्रैल 2025 से दिसंबर 2025 तक।
पकड़े गए कुल उल्लंघनकर्ता: 9,16,000+ यात्री।
बिना टिकट यात्री: 4,27,856 (जुर्माना: ₹37.17 करोड़)।
गलत श्रेणी/पास: 4,63,667 (जुर्माना: ₹25.37 करोड़)।
गंदगी/सामान पर जुर्माना: ₹36.20 लाख।
दिसंबर की विशेष उपलब्धि: 1.19 लाख यात्रियों से ₹8.23 करोड़ वसूले गए
सुरेश राठौर


0 Comments