Hot Posts

6/recent/ticker-posts

5 हजार की रिश्वत लेते GRP दरोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दौड़ाकर दबोचा

​ई-रिक्शा निकलवाने के बदले ठेकेदार से मांगी थी 5 हजार की मासिक घूस, भागने की कोशिश नाकाम

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​कानपुर नगर 

अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी के एक दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार के जाल में फंसे दरोगा ने टीम के चंगुल से छूटकर भागने का पुरजोर प्रयास किया और शोर मचाया, लेकिन सतर्क टीम ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी दरोगा के खिलाफ कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर इन दिनों प्लेटफॉर्म के मरम्मत (मेंटीनेंस) का कार्य चल रहा है। कार्य करा रहे फिरोजाबाद के टूंडला निवासी ठेकेदार संदीप कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर मलबा ढोने और निर्माण सामग्री लाने के लिए ई-रिक्शा का प्रयोग किया जाता है। अनवरगंज जीआरपी चौकी पर तैनात दरोगा प्रेम चंद्र ने इन ई-रिक्शा के संचालन के बदले ठेकेदार से 5,000 रुपये प्रति माह की घूस मांगी थी। दरोगा की अवैध मांग से परेशान होकर ठेकेदार ने कानपुर स्थित एंटी करप्शन यूनिट से इसकी लिखित शिकायत की थी।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद एंटी करप्शन इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। योजना के तहत ठेकेदार ने दरोगा को रिश्वत की रकम देने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-1 स्थित पैदल पुल के नीचे बुलाया। जैसे ही दरोगा प्रेम चंद्र ने ठेकेदार से 500-500 के दस नोट पकड़े, सिविल ड्रेस में तैनात एंटी करप्शन की टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया।

खुद को घिरता देख दरोगा ने मौके से भागने की कोशिश की और शोर मचाने लगा, जिससे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। हालांकि, टीम ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और सरकारी वाहन में बैठाकर कोतवाली ले आई। टीम ने दरोगा के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है और उसके हाथ धुलवाए जाने पर गुलाबी हो गए, जो घूस लेने का पुख्ता प्रमाण है। पुलिस महानिरीक्षक (एंटी करप्शन) के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments