दिवंगत पुत्र विनोद यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ धार्मिक अनुष्ठान
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,गाजीपुर (नगसर/असाव):
जनपद के नगसर हॉल्ट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा असाव में श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला। पूर्व सांसद स्वर्गीय विश्वनाथ शास्त्री के प्रांतीय प्रांगण में उनके स्वर्गीय पुत्र विनोद यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया।
सद्भावना से कटते हैं मनुष्य के कष्ट: पंडित मनोज शास्त्री
कथा के मुख्य वक्ता, दिल्ली से पधारे विद्वान पंडित मनोज शास्त्री ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस का पान कराया। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा केवल श्रवण मात्र नहीं, बल्कि जीवन सुधार का मार्ग है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, "कथा और सत्संग के माध्यम से ही मनुष्य के भीतर सद्भावना जाग्रत होती है। जो प्राणी प्रभु की शरण में रहकर प्रवचन का अनुसरण करता है, उसके जीवन के समस्त कष्टों का स्वतः ही निवारण हो जाता है।"
श्रद्धालुओं ने प्राप्त किया पुण्यकार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के दूर-दराज के गांवों से भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। कथा के मुख्य प्रसंगों पर श्रद्धालु भावविभोर नजर आए। कार्यक्रम के संयोजक आदित्य विक्रम सिंह ने आयोजन में सम्मिलित हुए सभी अतिथियों, विद्वानों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पूरा क्षेत्र भक्तिमय भजनों और धार्मिक नारों से गुंजायमान रहा।
रिपोर्ट: राम प्रवेश राय (जिला संवाददाता)

0 Comments