यात्री का खोया लैपटॉप घंटों में किया बरामद
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगरकानपुर सेंट्रल जीआरपी आपकी सुरक्षा में तत्पर बीती गत रात्रि राजस्थान के यात्री का लैपटॉप बैग प्लेट फार्म एक से गायब हुआ। यात्री सागर गोयल जो कोटा राजस्थान के रहने वाले है जैसे ही उन्हें आभास हुआ के उनका लैपटॉप बैग गायब हो गया तत्काल सागर गोयल ने गायब हुए बैग की प्राथमिकी जीआरपी थाने जाकर दर्ज की तत्पश्चात जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण के कुशल नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसी टीवी कैमरे की मदद से यात्री का गायब हुआ बैग जिसमें एक लैपटॉप दो हजार रुपए नकद व जरूरी कागजात बरामद कर यात्री को तत्काल सुपर्द कर दिया गया।

सुरेश राठौर
0 Comments