Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर नगर निगम कार्यकारिणी बैठक संपन्न मंगलभवन का किराया एवं नामांतरण शुल्क निर्धारित

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में बना मंगलभवन बारातशाला और नामांतरण को लेकर महापौर ने बुलाई बैठक संपन्न हुई मोतीझील स्थित नगर निगम मुख्यालय के समिति कक्ष में बुधवार को महापौर ने प्रमिला पांडेय ने नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय और अधिकारियों संग बैठक की बैठक में मंगलभवन बारातशाला और नामांतरण शुल्क अन्य प्रत्याव पर चार्ज की यह बैठक बुधवार दोपहर 12 शुरू दो बजे तक समाप्त हुई। पार्षद देव ने अन्य पार्षदों के संग महापौर का किया स्वागत किया पार्षद ने मुख्यालय में डोल बजा बजाकर माला पहनाकर किया स्वागत।

 महापौर ने बताया कि मंगलभवन बारातशाला बारिबो की मन की जो पीढ़ा समाज कर मंगलभवन बनाया है। आज उसका पैसा तय किया गया है। 11 हजार रुपए किराया तय किया गया है। पांच हजार सिक्योरिटी गार्ड चार माह की अंदर की बुकिंग है। और इतना अच्छा नाम है भवन का इस भवन में मास मदिरा प्रतिबंध होगा अगर इसका सेवन कोई करेगा तो उसको लिख कर देना होगा। महापौर ने बताया कि 1845 वाले गदर में ग़माऊ बाबा थे उनकी दरिंदों ने चुन्नीगंज नीम के पेड़ पर उनको फांसी लगाई थी। उनके नाम से फजलगंज में धर्मशाला पर रखा जाएगा जोकि वह नगर निगम का नगर निगम का है। 

यह धर्मशाला गरीबों के लिए 21000 हजार है, अन्य लोगों के लिए 51000 है। महापौर ने यह भी बताया कि नामांतरण शुल्क खत्म हो गया है। किसी की प्रॉपर्टी सौ मीटर हो एक हजार या वसीयत गिफ्ट की सब पांच हजार कर दिया गया है। आवेदन के लिए एक हजार विज्ञापन का कर दिया है। अटल घाट पर अटल घाट पर अटल जी की मूर्ति लगी है। छतरी के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। वो भी लगेगी। शाहू समाज के लिए बाबूपुरवा में मूर्ति लगाना चाहते है। हमने पास कर दिया है शासन को भेज दिया है। पूर्व मंत्री, पूर्व महापौर श्री प्रकाश जायसवाल के नाम पर उनके ही घर के सामने वाला पार्क उनके नाम से जाना जाएगा। पूर्व में दालमंडी में रहते थे। उसके नाम से करने का कार्य करेंगे।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments