लाखों की संपत्ति बरामद
BBC CRIME TV
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पनकी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम और अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निकट पर्यवेक्षण तथा पनकी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार भदौरिया के नेतृत्व टीम ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सत्यम शुक्ला उर्फ बुद्धि (उम्र 20 वर्ष), प्रियांशू शुक्ला उर्फ कपूर उर्फ गप्पू (उम्र 22 वर्ष), और अरिमर्दन सिंह उर्फ छोटू (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है, ये सभी रहनस, थाना महाराजपुर, कानपुर नगर के निवासी हैं। पनकी पुलिस टीम, जिसमें उप-निरीक्षक रवि कुमार, निशान्त कुमार, शैलेन्द्र राजौरिया, नीरज कुमार, कांस्टेबल गंभीर सिंह और हेड कांस्टेबल नरेन्द्र शामिल थे। इन अभियुक्तों को घटनास्थल पतंजलि गोदाम के पीछे, इंडस्ट्रियल एरिया पनकी से दबोचा गया है ।
ये तीनों अपराधी मु0अ0सं0 464/25 और मु0अ0सं0 429/2025 में वांछित थे, जिनमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराएं लगी हुई हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें—नम्बर UP71P7587 (सीडी डीलक्स) और UP78 FD-3560 (अपाचे, लाल रंग)—के साथ-साथ लूट के कुल ₹12,400/- (बारह हज़ार चार सौ रुपये) भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिवत कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय भेजा गया है।
सुरेश राठौर

0 Comments