Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्टेशन पर अकेली बैठी बच्ची को एंटी रोमियो टीम ने सुरक्षित स्कूल पहुँचाया, बच्चों को दी सुरक्षा की सीख

 एंटी रोमियो टीम की सतर्कता से सुरक्षित स्कूल पहुँची छात्रा, पुलिस ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल

​BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

कस्बे में शनिवार को पुलिस की संवेदनशीलता और सतर्कता का एक मानवीय चेहरा देखने को मिला। एंटी रोमियो टीम ने रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी एक छात्रा को न केवल सुरक्षित उसके विद्यालय पहुँचाया, बल्कि अन्य बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया।

​घटनाक्रम के अनुसार, 13 दिसंबर को एंटी रोमियो टीम गश्त पर थी। इसी दौरान अरौल मकनपुर स्टेशन पर पुलिस कर्मियों की नजर स्कूल ड्रेस में बैठी एक 10 वर्षीय बच्ची पर पड़ी। बच्ची अकेली थी और काफी गुमसुम नजर आ रही थी। पुलिस टीम ने जब उससे वहां अकेले बैठने का कारण पूछा, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने बच्ची की संवेदनशीलता के साथ काउंसलिंग की। बातचीत में बच्ची ने बताया कि वह पटेल नगर स्थित सरदार पटेल राष्ट्रीय विद्यालय की छात्रा है। इसके तुरंत बाद पुलिस टीम बच्ची को लेकर विद्यालय पहुँची और उसे सुरक्षित क्लास टीचर के सुपुर्द किया।

बच्ची को छोड़ने के बाद पुलिस टीम ने विद्यालय में एक जागरूकता सत्र भी आयोजित किया। पुलिसकर्मियों ने छात्र-छात्राओं को अकेले सुनसान जगहों पर न जाने और अजनबियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी। साथ ही, 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत छात्राओं को बताया गया कि किसी भी असहज स्थिति में वे बिना डरे पुलिस या अपने परिजनों को सूचित करें। पुलिस ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि एंटी रोमियो टीम उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments