Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RPF ने ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत नाबालिग लड़की को सुरक्षित बचाया

ट्रेन 12397 से उतारी गई अकेली नाबालिग, RPF/कानपुर ने सुरक्षित चाइल्डलाइन को सौंपा

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बाल संरक्षण के अपने निरंतर अभियान ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सफलता हासिल की है। आरपीएफ टीम ने एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को संकटग्रस्त स्थिति से सुरक्षित बचाकर चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया है। यह पहल रेलवे परिसर में बाल श्रम, तस्करी और लापता बच्चों की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रही है।

​जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर 2025 को रेलवे को गाड़ी संख्या 12397 के कोच एस-5 में एक नाबालिग लड़की के अकेले सफर करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही आरपीएफ/कानपुर की टीम तत्काल प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर ट्रेन के आगमन का इंतजार करने लगी। महिला कांस्टेबल रश्मि सचान और हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए विवरण के आधार पर लड़की को सकुशल ट्रेन से उतार लिया और उसे आरपीएफ पोस्ट पर ले आई। पूछताछ में पता चला कि लड़की की उम्र लगभग 12 वर्ष है और वह बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र की निवासी है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए, आरपीएफ ने 9 दिसंबर 2025 को चाइल्डलाइन को सूचित किया। चाइल्डलाइन सदस्य तुरंत पोस्ट पर पहुंचे और नाबालिग लड़की को सुरक्षित रूप से उनकी देखरेख में सौंप दिया गया। रेल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी नाबालिग बच्चा असहाय या भटकता हुआ दिखाई दे, तो तुरंत रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दें, ताकि ऐसे बच्चों को उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुँचाया जा सके।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments