Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नेताजी एक्सप्रेस में RPF की बड़ी कार्यवाही : संदिग्ध युवक से 38.20 लाख बरामद, आयकर विभाग ने शुरू की जांच

नोटों की गड्डियां देख पुलिस भी रह गई दंग

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,​कानपुर नगर 

 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब चेकिंग के दौरान एक साधारण से दिखने वाले युवक के पास से नोटों का जखीरा बरामद हुआ। युवक के पास मौजूद झोले से कुल 38 लाख 20 हजार रुपये नकद मिले हैं।​घटना सोमवार (15 दिसंबर) की है। आरपीएफ की वैंडर ड्राइव टीम गाड़ी संख्या 12311 (नेताजी एक्सप्रेस) के जनरल कोच में अवैध वेंडरों की धरपकड़ कर रही थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में झोला लिए खड़ा मिला। देखने में वह वेंडर लग रहा था, लेकिन पुलिस को देखते ही वह घबराने लगा।


शक होने पर जब आरपीएफ ने उसका बैग खुलवाया तो अंदर एक और ब्राउन बैग मिला। चैन खोलते ही पुलिसकर्मी सन्न रह गए—बैग 500, 200 और 100 रुपये की गड्डियों से भरा हुआ था। गिनती में 500 के 28 लाख, 200 के 6.60 लाख और 100 के 3.60 लाख रुपये मिले।

हिरासत में लिए गए युवक की पहचान मनीष द्विवेदी (25) निवासी फतेहपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह फतेहपुर के किराना व्यापारी अभिषेक गुप्ता का कर्मचारी है और यह पैसा कानपुर में किसी नारियल वाले को पेमेंट देने के लिए लाया था। हालांकि, इतनी बड़ी रकम का वह कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे आयकर निरीक्षकों ने फिलहाल कैश को अपनी कस्टडी में लेने से मना कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने तक 38.20 लाख रुपये आरपीएफ पोस्ट पर सुरक्षित रखे गए हैं।



सुरेश राठौर 



Post a Comment

0 Comments