Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 12 घंटे में सकुशल बरामद हुआ 13 वर्षीय गुमशुदा सोम, परिवार को सौंपा

BBC CRIME TV

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत रावतपुर पुलिस को सफलता हासिल हुई है। खेलते हुए लापता हुए 13 वर्षीय नाबालिक बालक सोम को थाना पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अथक प्रयासों के बाद सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। रावतपुर गांव निवासी शिकायतकर्ता शिल्पा पत्नी मुकेश ने थाना रावतपुर पर अपने 13 वर्षीय पुत्र सोम के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के दिशा-निर्देशन में तत्काल प्रभाव से एक विशेष टीम का गठन किया गया। उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार शर्मा और उप निरीक्षक्ष रोहित कुमार पाल के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। गुमशुदा बच्चे की तलाश में आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और तकनीकी व मानवीय स्रोतों के आधार पर लगातार प्रयास किए गए। पुलिस टीम के अथक प्रयासों का परिणाम यह रहा कि गुमशुदा बालक सोम को 12 घंटे के भीतर ही सकुशल बरामद कर लिया गया। सकुशल बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द करते ही परिवार की खुशी लौट आई। कमिश्नरेट पुलिस की इस तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।


सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments