Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आरपीएफ जीआरपी की टीम ने 18 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग में एक युवक को 65,000 रुपये की 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कन्हैया गुप्ता, उम्र 24 वर्ष, निवासी कोरारी खेड़ा, सेमरा अतीकाबाद, थाना सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद, रूप में हुई है। हरियाणा से शराब लाकर बिहार ले जा रहा था। अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। 24 बोतल रॉकफोर्ड क्लासिक सुपर प्रीमियम व्हिस्की और सिग्नेचर रेयर एज्ड व्हिस्की (750 एमएल प्रत्येक) कुल 18 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 65,000 रुपये से अधिक है।

 पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह और सिध्दनाथ पाटीदार का कुशल नेतृत्व शामिल था।


सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments