उत्तरप्रदेश, गाजीपुर
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गाजीपुर का दौरा किया, जहां उनका भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल, वार्ड नंबर 6 मलीन बस्ती बंधवा, और राजकीय महिला डिग्री कॉलेज 200 बेडेट महिला छात्रावास ददरी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर इमरजेंसी वार्ड, पर्ची काउंटर, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों से संवाद करते हुए अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया कि मरीजों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनका समुचित इलाज किया जाए।
*वार्ड नंबर 6 मलीन बस्ती बंधवा का भ्रमण*
उप मुख्यमंत्री ने वार्ड नंबर 6 मलीन बस्ती बंधवा का भ्रमण किया, जहां उन्होंने बस्ती में स्थित बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता की और बच्चों में चॉकलेट भी वितरित किया।
*राजकीय महिला डिग्री कॉलेज 200 बेडेट महिला छात्रावास का निरीक्षण*
उप मुख्यमंत्री ने 1632.79 लाख की लागत से निर्माणाधीन राजकीय महिला डिग्री कॉलेज 200 बेडेट महिला छात्रावास, मल्टीपर्पज हॉल, और बास्केटबॉल कोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता, कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण, राकेश त्रिवेदी, पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता राम प्रवेश राय की रिपोर्ट
0 Comments