अच्छाइयों और जनहित कार्यशैली के लिए संजीव दीक्षित को मिला सम्मान
BBC CRIME TVउत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
आम जनमानस में अपनी अच्छाइयों और जनहित कार्यशैली के लिए जाने वाले संजीव दीक्षित को श्री सिद्धि विनायक सम्मान से सैकड़ो के भीड़ में शहर के गणमान्य नागरिकों ने किया सम्मानित, आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के अयोध्या गोरखपुर बनारस गोरखपुर कानपुर नगर उन्नाव बाराबंकी फतेहपुर कन्नौज आदि जनपदो मे चाक चौबंद vip सुरक्षा व्यवस्था के लिए चर्चित संजीव दीक्षित जी, जनता व प्रशासन के मध्य कड़ी का काम करने के साथ से शेव एनीमल, लब एनिमल मुहिम भी चला रहे हैं,।
श्री सिद्धिविनायक गणेश परिवार समिति के तत्वाधान में आयोजित भव्य समारोह मे शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वच्छ छवि अच्छी कार्यशैली आम जनमानस की मदद करने वाली जन भावना के क्रम मेंपगड़ी दुपट्टा फूल माला पहना कर श्री सिद्धिविनायक गणेश जी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, संतोष गुप्ता ने बताया बड़े भाई संजीव दीक्षित जी एक बेहतरीन अफीसर शानदार शख्सियत,के साथ आम जनमानस की मदद करने के साथ सेव एनीमल एन्ड वर्ड्स मुहीम भी चला रहेजिसकी सभी तारीफ़ करते, इस मौके पर मुख्य रूप से संतोष गुप्ता बऊअन ठाकुर ननकू गुप्ता विशाल शुक्ला आकाश यादव सुशील बउआ बबलू जायसवाल सतीन्द्र बाजपेई मनोज बाजपेई शैल शुक्ला,अनुराग साहू संजय उपाध्याय आदि सैकड़ो की संख्या मे भक्त गण मौजूद रहे।
सुरेश राठौर
0 Comments